श्री हनुमान जयंती पर उमड़ा भक्ति का सैलाब
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। नगर मे गत दिवस श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी ही श्रद्धा, उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। जगह-जगह हवन, पूजन तथा प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान चारों ओर श्रीराम और बजरंगबली का जयघोष गूंजता रहा। नगर निरीक्षक मुकेश मसकोले के निर्देशन मे मानपुर थाना परिसर मे एक दिन पूर्व से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था। जहां दूसरे दिन सुंदरकांड पाठ तथा विशाल भंडारा हुआ। जिसमे नगर वासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसी तरह गौतमान हनुमान मंदिर से ढोल नगाड़ों के सांथ पवनसुत की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे कई झांकियां और भजन मंडलियां भी शामिल हुई। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई यह शोभायात्रा मंदिर प्रांगण मे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम मे अशोक गौतम, ओपी द्विवेदी, रामाभिलाष त्रिपाठी, विजय गौतम, रामप्रकाश गौतम, अतुल गौतम, अनुराग अप्पू गौतम, दिनेश गौतम, नरेंद्र गौतम आदि सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

