श्री राम कथा मे शबरी प्रसंग का वर्णन
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
करकेली। सार्वजनिक महाराणा क्षत्रिय महासभा द्वारा जिले के ग्राम पंचायत नरवार-29 मे आयोजित
श्री रामकथा के आठवें दिन शबरी प्रसंग पर चर्चा हुई। अयोध्या से पधारीं कथा वाचिका, मानस विदुषी देवी चंद्रकला जी भगवान की लीलाओं का जीवंत वर्णन करते हुए कहा कि भयंकर बलशाली विराध रक्षा का वध करने के पश्चात राम-सीता और लक्ष्मण महर्षि शरभंग के आश्रम पहुंचे। जिन्होने भगवान को महामुनी सुतीक्ष्ण के पास जाने की सलाह दी। इस अवसर पर व्यासपीठाधीश्वर ने शबरी के जीवन चरित्र तथा भगवान से उनके साक्षात्कार की घटना पर सत्संग कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कथा