श्री रामकथा सुनने घुलघुली पहुंचे विधायक
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस जिले के ग्राम घुलघुली स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर प्रांगण मे चल रही श्रीराम कथा मे पहुंच कर भगवान की पूजा-अर्चना की तथा कथाम्रत का रसपान किया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम मे कथा वाचक आचार्य अनुराग जी द्वारा भगवान के प्रसंगों की जीवंत व्याख्या की जा रही है। जिसे सुनने बड़ी संख्या मे श्रद्धालुगण आ रहे हैं। इस मौके पर विधायक श्री सिंह के अलावा वीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, तीरथ साहू, दशरथ सिंह, ईश्वर सिंह आदि गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

