श्रीराम कथा सुन भाव विह्वल हुए श्रद्धालु

श्रीराम कथा सुन भाव विह्वल हुए श्रद्धालु

बांधवभूमि न्यूज, देवलाल सिंह

मध्यप्रदेश

उमरिया
करकेली। जनपद क्षेत्र के ग्राम नरवार-29 स्थित मां काली मंदिर के पास सार्वजनिक महाराणा क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजत श्रीराम कथा मे गत दिवस भगवान के वनवास पर सत्संग हुआ।  कथा वाचिका चंद्रकला जी ने प्रवचन मे कहा कि श्रीराम के वनगमन का उद्देश्य राक्षस कुल का सर्वनाश करना था। लक्ष्मण जी ने विकराल राक्षसी सुर्पनखा की नाक व कान काटकर रावण को चुनौती दी। जिसने सीता का हरण कर लिया। जिसके बाद सुग्रीव, जामवंत और हनुमान जी आदि वानर, भालुओं की सहायता से श्रीराम की सेना लंका पहुंच गई और युद्ध मे रावण मारा गया। कथा के नौवें दिन विदुशी चंद्रकला जी द्वारा भगवान के राज्याभिषेक की कथा का भी रसपान कराया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विह्वल हो गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *