शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने मे जुटे नगर पालिका के कर्मचारी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
नगर पालिका परिषद उमरिया के सीएमओ किशन सिंह ठाकुर के नेतत्व मे नगरीय क्षेत्र के मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन मे शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी मे शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 139, धावड़ा कालोनी मे विभागीय अमला घर-घर जाकर मतदाताओं से भेंट कर रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी उन्हे आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के महत्व की समझाईश दे रहे हैं। इसके अलावा जिन लोगों के बाहर रहने की संभावना है, उनसे मोबाइल से संपर्क कर वोटिंग के दिन उपस्थित रहने का आग्रह किया जा रहा है।