शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हांसिल करने मे जुटा नगर पालिका का अमला
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
नगर पालिका परिषद उमरिया के सीएमओ किशन सिंह ठाकुर के नेतत्व मे निकाय क्षेत्र के नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे गत दिवस परिषद के कर्मचारियों एवं वार्ड नंबर 3 की महिलाओं द्वारा मतदान गीत गा कर आगामी लोकसभा चुनाव मे 19 अप्रेल को जाति, धर्म तथा प्रलोभन से ऊपर उठ कर निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद द्वारा इस बार शहर के सभी बूथों पर 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये विभागीय अमला तरह-तरह की गतिविधियों के जरिये लोगों को वोटिंग के लिये प्रेरित करने मे जुटा हुआ है।