शिक्षा तथा महिला-बाल विकास के कार्यो को उच्च प्राथमिकता
जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मंडल एवं कार्यपालिक समिति की बैठक मे हुआ निर्णय, 2024-25 की कार्य योजना तय
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला खनिज प्रतिष्ठान डीएमएफ की वार्षिक कार्य योजना 2024-25 के अनुमोदन हेतु न्यास मंडल एवं कार्यपालिक समिति की बैठक विधायक मानपुर विधानसभा क्षेत्र सुश्री मीना सिंह तथा विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह की उपस्थिति एवं कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में उच्च प्राथमिकता मे शामिल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, डीएफओ विवेक सिंह, डीएमएफ प्रभारी अखिलेश पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष उमरिया रश्मि सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पाली शंकुतला प्रधान, नगर परिषद चंदिया के अध्यक्ष पुरूषोत्तम कोल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह ने जिले की समस्त भवनविहीन है, या जर्जर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के निर्माण की स्वीाकृति तथा विद्युतीकरण करने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि भवनविहीन आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण के साथ ही विद्युतीकरण तथा पंखे आदि की व्यवस्था कराई जाय। इसके अलावा जिन स्कूलों मे किचन शेड नही है या बाउण्ड्रीवाल की आवश्यकता है, वहां इन कार्यो को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत किया जाय। विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह ने कहा कि बरसात के पश्चात सभी स्कूलों की रंगाई, पुताई का कार्य किया जाय तथा डीएमएफ मद से जो निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाते है उनकी मानीटरिंग के लिए जिला स्तर से तकनीकी दल का गठन किया जाए, जिससे निर्माण कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूरा हो सके। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि शासन द्वारा डीएमएफ मद से उच्च प्राथमिकता तथा अन्य प्राथमिकता के कार्यो का निर्धारण किया गया है। योजना मे ऐसे कार्य किए जाते है, जिनके लिए शासन की अन्य योजनाओं से मद उपलब्ध नही रहता। उन्होने कहा कि डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा समय-समय पर तकनीकी दल द्वारा मानीटरिंग भी की जाएगी। सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने डीएमएफ मद से पूर्व वर्षो में स्वीकृत कार्य तथा उनकी वर्तमान स्थिति एवं चालू वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुकतीकरण किया। डीएमएफ प्रभारी अखिलेश पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।