शिक्षक ने छात्रा के सांथ किया दुष्कर्म
अनूपपुर जिले के करनपठार थाना क्षेत्र मे शर्मनाक घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला
बांधवभूमि न्यूज, भूपेन्द्र नायक
मध्यप्रदेश
अनूपपुर
जिले के करनपठार थाना क्षेत्र मे एक शिक्षक द्वारा छात्रा के सांथ दुष्कर्म की घटना ने एक फिर समाज को शर्मसार किया है। जानकारी के मुताबिक इस शिक्षक ने 12वी की छात्रा को फार्म भरवाने के नाम पर पहले गुमराह किया, फिर उसे एक खंडहर मे ले जाकर नकेवल जोर-जबरदस्ती कर शराब पिलाया, बल्कि उसका दैहिक शोषण भी किया। जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय पीडिता अनूपपुर जिले के ग्राम करनपठार की रहने वाली है। जिसने वर्ष 2023 मे 11वीं की पढाई शासकीय विद्यालय शहडोल मे की थी। इस वर्ष वह 12वीं की परीक्षा ओपन पाठ्यक्रम से देना चाहती है। इस सिलसिले मे गत 23 अगस्त को वह फार्म भरने खमरोध विद्यालय पहुंची। युवती ने स्कूल के प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल से ओपन परीक्षा के संबंध मे चर्चा की। जिस पर उसने कहा कि परीक्षा का फार्म यहां नहीं, शहडोल मे भरना पडेगा। इस तरह झांसा देकर मास्साब ने छात्रा को फोर व्हीलर मे बैठाया और शहडोल की बजाय पडमनिया स्कूल के पुराने भवन मे ले आया। जहां उसने छात्रा की मोबाईल छीन ली और उसे जबरन शराब पिलाने लगा। जब बच्ची ने इस हरकत का विरोध किया तो शिक्षक ने मारपीट करते हुए उसके सांथ दुष्कर्म किया। किसी तरह छात्रा शिक्षक के कब्जे से भाग कर अपने घर आई और आपबीती अपने परिजनों से कही। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने परिजनों के साथ आकर सरई थाना करनपठार मे शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी फरार, तलाश जारी
अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने बांधवभूमि को बताया कि छात्रा की शिकायत पर करनपठार पुलिस ने शिक्षक उदय नारायण सिंह के खिलाफ धारा 64 (2) (ख) बीएनएस एवं 3 (2), (अ), (वी) तथा एससी, एसटी एक्ट का अपराध दर्ज किया। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। जिसकी की जा रही है।