विशेष अभियान मे अनूपपुर पुलिस को प्रदेश मे 11वा स्थान
बांधवभूमि न्यूज, प्रेम अग्रवाल
मध्यप्रदेश
अनूपपुर। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिये संचालित विशेष अभियान मे अनूपपुर को प्रदेश मे 11वीं रैंक हासिंल हुई है। गत दिवस पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलो के प्रदर्शन के आधार पर जारी रैंकिंग मे जिला 11वें स्थान पर रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश मे सडक़ हादसों पर नियंत्रण हेतु विभाग ने चिन्हित बिंदुओं पर यह अभियान चलाया है। जिसमे सडक़ दुर्घटनाओं को रोकना, दुर्घटना मे मृत्यु को रोकना तथा दुर्घटना घटित होने पर पीडि़त को आर्थिक सहायता मिल सके, इस दिशा मे प्रयास सम्मिलित है।
एक सप्ताह मे 23 वाहनो पर कार्यवाही
जानकारी के अनुसार जिले मे एक सप्ताह के दौरान 23 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। जिनमे न्यायालय द्वारा 2 लाख 30 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं इंटरसेप्टर व्हीकल द्वारा तेज गति से चलने वाले 32 वाहनों को डिटेक्ट किया गया। इसी तरह बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट वाले 74 वाहन चालकों, बिना बीमा वाले 9 तथा बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के चलने वाले 17 वाहनो के विरुद्ध चालानी व जुर्माने की कार्यवाही की गई।

