वर्षो बाद बजाज चेतक की वापसी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने वर्षो बाद एक बार फिर स्कूटर सेगमेंट मे वापसी की है। कम्पनी का मशहूर ब्राण्ड बजाज चेतक ईवी नगर के शोरूम मे. आशा मशीन टूल्स उमरिया मे उपलब्ध है। शोरूम के संचालक सोनू शर्मा ने बताया कि बजाज चेतक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना मे बेहद मजबूत और किफायती है। सबसे बडी बात यह एक स्वदेशी उत्पाद है। तकनीकी जानकारी देते हुए उन्होने बताया नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले वाले मॉडल की तरह ही 3.2 केडबल्यूएच का बैटरी पैक मिलता है, जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 127 किलोमीटर तक की है। वहीं, इसकी मैक्सिमम स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटे है। बजाज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 800 वॉट का चार्जर दे रही है, जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसे महज 30 मिनट मे 15.6 किलोमीटर चलने लायक चार्ज किया जा सकता है। अन्य खूबियों की बात करें तो 2024 बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर मे नए 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ ही ऑप्शनल टेक पैक दिया गया है, जिसमें आप टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक कंट्रोल्स की सुविधा उठा सकते हैं। इसमें हिल होल्ड फंक्शन, रिवर्स मोड, स्टीयरिंग लॉक, इलेक्ट्रोनिक हैंडल, सीट स्विचेज, सेल्फ कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स और हेलमेट बॉक्स लैंप भी दिए गए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि शोरूम मे बजाज चेतक के लिये सर्विसिंग की अलग व्यवस्था की गई है, जहां स्पेशल टूलकिट मौजूद है। सांथ ही इस काम लिये कम्पनी ने मैकेनिकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया है।