वन विहार भोपाल रवाना हुई बाघिन
बाधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ नेशनल पार्क के पनपथा बफर से गत महीने पकडी गई बाघिन को वन विहार भोपाल भेज दिया गया है। शुक्रवार को शाम करीब 7.30 बजे रेस्क्यू वाहन बाघिन को लेकर बहेरहा से रवाना हुआ। उसके सांथ अन्य वाहनो मे अनुविभागीय अधिकारी दिलीप मराठा, वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ.नितिन गुप्ता, दो परिक्षेत्राधिकारी सहित कुछ कर्मचारी भी गये हैं। इस प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र संचालक एलएल उईके तथा उप संचालक पीके वर्मा मौके पर मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि ढाई साल की यह बाघिन पनपथा बफर क्षेत्र के गावों मे घुस कर लोगों को लगातार परेशान कर रही थी, जिसके बाद उसे रेस्क्यू कर बहेरहा इनक्लोजर मे रखा गया था। बताया गया है कि प्रबंधन ने लगभग दो महीनो तक बाघिन का अवलोकन किया, तो पाया कि वह चीतल आदि का शिकार नहीं कर रही है। सांथ ही उसके व्यवहार मे भी कोई परिवर्तन नजर नहीं आ रहा था, जिसके कारण उसे वापिस जंगल मे छोडने की बजाय वन विहार भोपाल भेजने का निर्णय लिया गया।