वनकर्मी जंगल मे बनवा रहा ईटा
दैनिक बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के जनपद मुख्यालय मानपुर से करीब 9 किमी दूर ग्राम छपडौर मे वनकर्मी की सांठगांठ से अवैध ईट निर्माण का मामला प्रकाश मे आया है। बताया गया है कि ईट बनाने का काम मानपुर परिक्षेत्र की छपडौर चौकी के पास कई दिनों से चल रहा है। ईट पकाने के कार्य मे खुलेतौर पर जंगल की लकड़ी का उपयोग किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस अवैध कार्य मे लगे लोग जेसीबी मशीन के जरिये ईट का कारोबार कर रहे हैं। इस पूरे गोरख धंधे मे शिवकुमार शर्मा नामक व्यक्ति शामिल है, जो जंगल से इमारती लकडिय़ा कटवा कर सप्लाई करता है। इतना ही नहीं इसी की शह पर वनभूमि मे रेते का अवैध उत्खनन बेखौफ चल रहा है।