लगातार बेहतर हो रहे आवागमन के साधन
विधायक सुश्री मीना सिंह ने किया भड़ारी नाला एवं चरणगंगा नदी पुल का लोकार्पण
बांधवभूमि न्यूज रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस 3 करोड़ 11 लाख 71 हज़ार रुपये मे भड़ारी नाला एवं चरणगंगा नदी पर निर्मित पुलों का लोकार्पण विधि.विधानपूर्वक पूजा.अर्चना के साथ किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री सिंह ने कहा कि आवागमन के बेहतर साधन विकास की पहचान होते हैं। राज्य सरकार गांव-गांव मे सडक़ और पुल-पुलियों का निर्माण करवा कर जनता को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। यह क्रम लगातार जारी रहेगा। लोकार्पण समारोह मे मुख्यअतिथि एवं विधायक सुश्री मीना सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, एसडीएम कमलेश नीरज, पीडब्लूडी सेतु निर्माण के एसडीओ डीएस मरकाम, सीएमओ राजेन्द्र कुशवाहा, अधिवक्ता सतीश सोनी, पार्षद सजन कोल, शिवराम शुक्ला, संतलाल चौधरी, श्रीमती संतराबाई कोल, श्रीमती सुप्रिया प्रदीप गुप्ता, कुल्दीप गुप्ता, ताला, पतौर एवं गुरुवाही सरपंच, हरीश विश्वकर्मा, छोटे लाल सिंह, नागेन्द्र पटेल, सुरेश तिवारी, राजेश पटेल, रसिक खण्डेलवाल, महेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।