विधायक शिवनारायण के नेतृत्व मे भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल ने दिल्ली मे केन्द्रीय मंत्रियों को सौंपा विकास का रोडमैप
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
बांधवगढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने केन्द्र सरकार से जिले मे नागरिक सुविधाओं तथा औधिगिक विकास हेतु विशेष कार्यवाही करने की मांग की है। विगत दिनो विधायक श्री सिंह, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह तथा भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिल्ली मे केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर इस आशय का रोडमैप और ज्ञापन सौपा है। उन्होने बताया राजधानी मे उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा कोयला मंत्री किशन रेड्डी से इस विषय मे चर्चा की। जिन्होने इन प्रस्तावों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है। इस मौके पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश द्विवेदी, शंभूलाल खट्टर भी मौजूद थे। विगत दिवस स्थानीय कृष्ण गार्डन मे आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विकास में सबसे बडी बाधा एसईसीएल की अनुपयोगी भूमि है। यह भूमि यदि राज्य सरकार को अंतरित हो जाए तो स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार, सडक़ और प्रधानमंत्री आवास जैसी कई योजनायें बेहतर ढंग से क्रियान्वित हो सकती हैं। जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
लाईम स्टोन की खदान की संभावना
विधायक शिवनारायण सिंह ने बताया कि जिले मे कोयला, बिजली, राखड जैसे कई संसाधन मौजूद होने के बाद भी आद्योगिक विस्तार नही हुआ है। करूआ ग्राम मे लाइम स्टोन की एक विशाल पट्टी मौजूद है। जिससे यहां लाइम स्टोन की खदान संचालित की जा सकती है। इन सब के अलावा उन्होने नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेल यार्ड के आसपास रेलवे स्लीपर निर्माण की इकाई स्थापित करने, घुनघुटी, पाली, नौरोजाबाद, उमरिया एवं चंदिया मे सभी ट्रेनों के ठहराव एवं यात्री सुविधाओं के विस्तार संबंधी ज्ञापन केन्द्रय मंत्रियों को सौंपा है। श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की पहल के बाद नागरिकों को ज्यादा रोजगार की सुविधा मिलेगी, सांथ ही क्षेत्र की आर्थिक तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।