विधायक मीना सिंह ने किया 150 करोड की लागत से बने सब स्टेशनो का लोकार्पण
बांधवभूमि न्यूज, रामभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। शासन की पूर्व मंत्री तथा विधायक सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर क्षेत्र मे 150 करोड रूपये की लागत से निर्मित सब स्टेशनो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर हरीश विश्वकर्मा, नागेन्द्र पटेल, छोटेलाल सिंह, भरतराम चतुर्वेदी, रामविशाल यादव, सुरेश तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार सब स्टेशन का निर्माण मेसर्स एमपी पावर ट्रासमीशन पैकेज सेकेण्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है। जबकि 33/11 केवी सबस्टेशन को जोडने हेतु फीडर का निर्माण 2 करोड़ की लागत से मेसर्स अग्रवाल पॉवर द्वारा किया गया है। इस निर्माण से मानपुर क्षेत्र के 86 गांवों के 30 हजार उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि मानपुर क्षेत्र के कई गांव काफी समय से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। सब स्टेशन बनने के बाद उन्हे इस दिक्कत से निजात मिल जायेगी। कार्यक्रम मे विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शीबू सेमुएल, कार्यपालन अभियंता अभिषेक कुमार, कनिष्ठ अभियंता आरके जायसवाल, संदीप सोनी तथा निर्माण एजेन्सी के राजेश कुमार एवं निशांत शर्मा उपस्थित थे।