विधायक मीना सिंह ने किया नवीन एसडीएम भवन का हुआ शुभारंभ

विधायक मीना सिंह ने किया नवीन एसडीएम भवन का हुआ शुभारंभ

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया

मानपुर। जनपद मुख्यालय मे नवीन एसडीएम भवन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी कमलेश नीरज, तहसीलदार कन्हैया दास पनिका, हरीश विश्वकर्मा, छोटेलाल सिंह, पार्षद सुप्रिया गुप्ता, सतीश सोनी, शिवराम शुक्ला, श्रीमती गुलबिया बाई, सुरेश तिवारी, राजेंद्र कुशवाहा, सीएमओ, डॉ. प्रदीप गुप्ता, हाजी नसीम अहमद अंसारी, एडवोकेट कुमार मिश्रा, एडवोकेट शैलेश त्रिपाठी, एडवोकेट रामगरीब चौधरी, थाना प्रभारी मुकेश मशकोले सहित बडी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मीना सिंह ने कहा कि जनता की सुविधा के लिये शासन द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से यह भवन बनवाया गया है। इससे पहले तक एसडीएम कोर्ट एवं तहसील कार्यालय सयुक्त भवन मे संचालित थे, जिससे लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसे ध्यान मे रखते हुए शासन स्तर पर किये गये प्रयासों के फलस्वरूप यह उपलब्धि हांसिल हो सकी है। हम सब की यही मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को बिना असुविधा के योजनाओं का लाभ मिले। उन्होने नये भवन की सौगात मिलने पर विधानसभा वासियों को बधाई प्रेषित की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *