विधायक ने किया पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थापना कार्य का निरीक्षण

विधायक ने किया पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा स्थापना कार्य का निरीक्षण

बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह

मध्यप्रदेश

उमरिया

नौरोजाबाद। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड नंबर 8 स्थित बस स्टैंड मे पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा निर्माण स्थल का औचक निरीक्षण किया। विधायक श्री सिंह ने इस मौके पर संविदाकार को प्रतिमा स्थापित करने का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से 24 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री तथा भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा। इस अवसर पर नौरोजाबाद मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, राममिलन यादव, लक्ष्मण साकेश, प्रकाश तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष को दी बधाई
विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस भाजपा के नवनिर्वाचित नौरोजाबाद मंडल अध्यक्ष राजेश यादव को माला पहना कर तथा मिठाई खिला कर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, बाबूलाल काका, प्रकाश तिवारी, राममिलन यादव, राजेश अग्रवाल, सुंदर यादव, लक्ष्मण साकेश, रमेश सोनी, प्रमोद सिंह, शोभे लाल जायसवाल, दिलीप प्रजापति, सोना गौतम, प्रदीप पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *