विधानसभा का घेराव करने भोपाल पहुंचें कांग्रेसजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने संगठन के सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं से 16 दिसंबर को भोपाल मे होने जा रहे विधानसभा घेराव कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। श्री सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की वादाखिलाफी, राज्य मे बढ़ते भ्रष्टाचार, अजा, अजजा, अल्पसंख्यकों, महिलाओं तथा कमजोर वर्गो के साथ हो रहे अत्याचार, किसानों की समस्या, बेरोजगारी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तथा विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व मे 16 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च जवाहर चौक भोपाल से विधानसभा घेराव के लिये रवाना होगा। जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने जिला, ब्लाक, मोर्चा संगठन, विभाग प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, प्रदेश प्रतिनिधि, प्रदेश पदाधिकारी, स्थानीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधि तथा समस्त कार्यकर्ताओं से साथियों सहित अनिवार्य रूप से भोपाल पहुंच कर घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।