वोटिंग के रूप मे संविधान ने दिया सशक्त अधिकार:कमिश्नर
एडीजीपी ने बजाई डोंडी, पारंपरिक पोषाक पहन कर दिया मतदान का संदेश
बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान
मध्यप्रदेश
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने नागरिकों से आगामी 19 अप्रैल को भयमुक्त और स्वतंत्र होकर मतदान की अपील की है। उन्होने कहा कि सभी लोग स्व विवेक से शत प्रतिशत मतदान करें। शहडोल जिले की जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत तगावर मे आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि संविधान ने हम सभी को मतदान का सशक्त अधिकार दिया है। सभी मतदाताओं के वोट की कीमत एक समान है, इसमे किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है। 19 अप्रैल लोकतंत्र के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है, इस दिन को सभी मतदाता याद रखें। जो मतदाता गांव से बाहर गए हैं, वे वापस आ कर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस मौके पर पारंपरिक पोषाक मे मौजूद एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर ने डोंड़ी बजा कर मतदान का संदेश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी मतदाता को सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पुलिस प्रशासन आपके साथ है। हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत तगावर मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही कमिश्नर श्री जामोद ने वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने भी संबोधित किया।
वोटिंग के रूप मे संविधान ने दिया सशक्त अधिकार:कमिश्नर
Advertisements
Advertisements