वोटिंग के प्रति लायें जागरूकता:कमिश्मनर

वोटिंग के प्रति लायें जागरूकता:कमिश्मनर

आयुक्त ने की लोकसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा, दिये निर्देश 

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
संभागीय आयुक्त बाबू सिंह जामोद ने गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार मे लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले की दोनो विधानसभाओं की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सेक्टर आफिसर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर निर्वाचन के लिये जन विश्वास अर्जित करें। आयोग की मंशा है कि मतदान का प्रतिशत बढाया जाय। हर आयु वर्ग के मतदाता मतदान करें, इसके लिए स्वीप अभियान चला कर वोटिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाय। श्री जामोद ने कहा कि सेक्टर अधिकारी लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें। आयोग के निर्देशानुसार बूथों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायेंं सुनिश्चित की जांय। आराजक तत्वो के विरूद्ध सघनता से कार्यवाही हो। बंदूकों के लायसेंस निलंबित कर शस्त्र थानो मे जमा करा लिये जांय। उन्होने बताया कि शहडोल संसदीय क्षेत्र हेतु मतदान 19 अप्रैल को संपन्न होगा। इसका व्यापक प्रचार=प्रसार किया जाय। आयुक्त ने मास्टर ट्रेनरों तथा मतदान कर्मियों के छोटे-छोटे दल बनाकर प्रायोगिक सैद्धांतिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित करनें के निर्देश दिये हैं।
निष्पक्ष चुनाव मे अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका:कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न तथा पारदर्शी तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने मे सेक्टर आफिसर एवं पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का भली भांति अध्ययन करें तथा आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें मतदान केन्द्रों मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु स्वीप की गतिविधियों का आयोजन करें। कलेक्टर ने कहा कि आयुक्त शहडोल संभाग ने निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु जो मार्गदर्शन दिया गया है, उस पर शत प्रतिशत अमल किया जायेगा। सांथ ही साप्ताहिक रिपोर्ट के जरिये की गई कार्यवाही से अवगत कराया जायेगा।

मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
इस मौके पर आयुक्त बाबू सिंह जामोद, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, डिप्टी कमिश्नर मिनीषा पाण्डेय, डीएस कनेश के सांथ मतदान दलों को सामग्री वितरण स्थल, मतदान संपन्न होने के पश्चात मतदान सामग्री वापसी, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मे बनाये गये मतगणना स्थल तथा ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती मिनीषा पाण्डेय, डीएस कनेश, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम पाली टीआर नाग, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, सेक्टर आफिसर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

स्कूल मे गंदगी पर बिफरे अधिकारी
सोमवार को कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने जिले के पाली विकास खण्ड स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला चंदनिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्कूल मे बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छ पेयजल तथा स्कूलों मे साफ-सफाई की व्यवस्था की जाय। निरीक्षण अवसर पर शौचालयों मे गंदगी पाये जाने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर उपस्थित प्राचार्य से कहा कि बच्चों  के लिए बनाये गये शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई करायें। इस मौके पर उन्होने पहली एवं दूसरी के छात्र-छात्राओं से चर्चा की तथा मध्यान्ह भोजन वितरण के संबंध में जानकारी ली।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *