वोटिंग कर दें लोकतंत्र मे आस्था का परिचय:कलेक्टर
सेमरी मे मनाया गया मतदान पर्व, हुआ बुजुर्ग एवं युवा मतदाताओं का सम्मान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
लोकसभा चुनाव के तहत आगामी 19 अप्रेल को सभी नागरिक शत-प्रतिशत वोटिंग कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था का परिचय दें। उक्त आशय के उद्गार कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने गत दिवस जिले के ग्राम सेमरी मे आयोजित मतदान पर्व को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम मे समस्त प्रशासनिक, राजस्व तथा सेक्टर अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिले भर के सभी 585 मतदान केंद्रों मे रविवार, 14 अप्रैल को मतदान पर्व मनाया गया। इस मौके पर शत प्रतिशत मतदान की शपथ, रैलियां, रंगोली, दीप दान, युवा एवं बुजुर्ग मतदाताओं के सम्मान सहित विभिन्न गतिविधयां आयोजित की गई। इस अवसर पर मास्टर टेनर सुशील मिश्रा, सीएमओ भूपेंद्र सिंह, पंजीयक आशीष श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या मे क्षेत्र के महिला, पुरुष मतदाता उपस्थित थे।
तय होगा देश का भविष्य
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द कुमार जैन ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य तथा संविधान से प्राप्त सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है, इसका उपयोग अवश्य करना चाहिये। आपका एक मत देश का भविष्य तय करता है। संविधान मे हर मतदाता का समान महत्व है। प्रत्येक नागरिक को निर्भय होकर मतदान करना है। प्रशासन इसके लिये सजग है। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयरहित मतदान संपन्न कराने सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई हैं। लोकसभा निर्वाचन 2024 मे शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले मतदान के लिये केंद्र मे अवश्य जायें। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक निर्धारित है।
दीवार लेखन के माध्यम से जागरूकता अभियान
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमो के साथ अब दीवार लेखन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी मे सेक्टर क्रमांक 5 चौरी के ग्राम धूपखडा और टिकुरी मे घर-घर पीला चावल देकर मतदान दिवस के दिन 19 अप्रैल को समस्त मतदाताओ से मतदान की अपील की गई। दीवार लेखन के माध्यम से आओ मिलकर अलख जगायें, शत प्रतिशत मतदान करायें जैसे स्लोगन अंकित किये गये हैं।
उमरिया मे हर मतदाता की स्क्रीनिंग
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे नगर के लक्षित मतदान केन्द्र 124 चपहा कालोनी तथा 139 धावड़ा कालोनी मे माइक्रो लेवल पर कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके तहत दोनो केंद्रों मे एक-एक मतदाता को सर्च कर उनका मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया। सांथ ही घर के पते को अपडेट कर बाहर गये मतदाताओं को वोटिंग के दिन आकर मतदान के लिए प्रेरित करने के अलग अलग तरीके अपनाये जा रहे हैं। सीएमओ श्री ठाकुर ने बताया कि नगर पालिका उमरिया से 6- 6 कर्मचारियों को प्रत्येक मतदाता की स्क्रीनिंग का दायित्व सौंपा गया है। जानकारी के मुताबिक शहर मे शत प्रतिशत मतदान के लिए वार्ड व बाजार क्षेत्र मे अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।