विजयदशमी पर्व की कलेक्टर ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरियाकलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिलेवासियों को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक पर्व दशहरे की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे, सद्भाव एवं शांति के वातावरण मे मनायें। श्री जैन ने बताया कि मूर्तियों के विसर्जन हेतु जिले मे अस्थाई कुण्ड तैयार किये गये है, जहां पर विधि विधानपूर्वक उनका विसर्जन करें। चल समारोह मे नशे की हालत मे शामिल न हों। इस मौके पर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। कलेक्टर ने सभी आयोजकों से अपील की है कि वे मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा निर्देशों और उपायों का ध्यान रखते हुए उनका पालन करे। वहीं जिले के समस्त नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों मे आयोजित कार्यक्रमो के लिये संबंधित निकायों और विभागों को सफाई तथा सुरक्षा की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है।