लहूलुहान मिले युवक की मौत
परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप, जांच मे जुटी पुलिस
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र की अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मुंगवानी मे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। इस मामले मे मृतक के रिश्तेदारों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक शिवम पिता छोटे लाल चौधरी 20 निवासी टंकी टोला मुंगवानी एक दिन पहले किसी काम से अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शनिवार को वह लहुलुहान हालत मे सिद्ध बाबा के पास मिला। कुछ ही देर मे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुंलिस ने मौके पर आ कर हालात का जायजा लिया तथा कार्यवाही शुरू की। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया। परिजनो का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों तथा कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर शिवम चौधरी की जान ली है। इस बात की जानकारी उसने मृत्यु से पहले अपने भाई को दी थी। पुलिस ने इस मामले मे प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।