लापता युवक का नहीं मिला सुराग
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमगार निवासी युवक का कल भी पता नहीं चल सका है। दरअसल बसंत पिता छोटेलाल बैगा 34 मंगलवार को बैंक से पैसे निकालने गया था, लेकिन शाम होने पर भी व वापस घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनो ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान युवक का जूता आमगार मे तालाब के पास पाया गया। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पानी मे गिर कर डूब गया है। घटना की सूचना पर आई पुलिस ने ग्रामीणो के सांथ तालाब मे युवक की काफी खोजबीन की। जब कोई सफलता नहीं मिली तो प्रशासन द्वारा एसडीईआरएफ को बुलवाया गया। दोपहर से शाम तक एसडीईआरएफ के गोताखोरों ने भी तालाब मे कई गोते लगाये, लेकिन बसंत सुराग नहीं मिल पाया है।