लग्जरी कार मे मिला चंदन का जखीरा, कट्टा और 7 कारतूस भी बरामद

लग्जरी कार मे मिला चंदन का जखीरा, कट्टा और 7 कारतूस भी बरामद

शहडोल पुलिस ने दबोचे 4 तस्कर

बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान

मध्यप्रदेश

शहडोल । हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ रिलीज हुई है, जिसमें चंदन की तस्करी को दर्शाया गया है।  ठीक इसी तरह बुढार पुलिस ने चन्दन तस्करी का पर्दाफाश किया है।   चंदन घाट से चंदन की तस्करी कर रहे एक चंदन तस्कर  गिरोह को शहडोल पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए 4 चन्दन तस्कर कार की डिक्की में लगभग एक क्विंटल चन्दन की लकड़ी सहित देशी कट्टा व 9 राउंड जिंदा कारतूस लेकर जा रहे थे, तभी बुढार थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर बुढार पुलिस ने चन्दन तस्करों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की है।  जिले की बुढार पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चंदन की तस्करी करने वाले 4 तस्कर मुकेश कचेर , जागेश्वर सिंह मार्को, मुन्ना महरा,  कैलाश बाबू राठौर, को गिरफ्तार किया है। फिल्म ‘पुष्पा’ में जिस तरह से चंदन की तस्करी दिखाई गई थी, ठीक उसी तरह गाड़ा सरई चन्दन घाट से 4 तस्कर सिल्वर कलर के मारुति जेनबकर क्रमांक MP -18-C-0523   वाहन से चंदन की तस्करी कर कार की डिक्की में लगभग 100 किलो चंदन छिपाकर ले जाते पकड़ाए हैं। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में चन्दन की लकड़ी के साथ साथ देशी कट्टा 7 जिंदा कारतूस, सहित आरी ब्लेड, मोबाइल भी बरामद हुआ , मामला बुढार थाना क्षेत्र  इलाके का है, जहां पुलिस को मुखबिर से इस शातिराना अंदाज में तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस तस्करों को दबोचने में सफलता प्राप्त कर पाई है।  बुढार  पुलिस ने चंदन और वाहन के साथ चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। जप्त किया लकड़ी व मशरूका की कीमत लाखो में आंकी गई है।

इनका कहना है

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने  बताया कि एक कार में चन्दन के लकड़ी की ले जाने की सूचना पर  बुढार पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से लगभग 1 क्विंटल चन्दन की लकड़ी, एक कट्टा ,7  जिंदा कारतूस ,आरी ब्लेड भी जप्त हुए है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *