लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही आचार संहिता लागू, 20 को अधिसूचना

जिले मे मतदान 19 अप्रेल को

लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही आचार संहिता लागू, 20 को अधिसूचना

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश,  उमरिया
शहडोल संसदीय क्षेत्र मे मतदान 19 अप्रेल को होगा। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। जिसकी अंतिम तिथि 27 मार्च है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 को तथा नाम वापसी 30 मार्च तक हो सकेगी। वोटिंग 19 अप्रैल को तथा मतगणना 4 जून को संपन्न कराई जायेगी। निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया 6 जून को पूरी होगी। प्रत्याशियों द्वारा नामनिर्देशन पत्र अनूपपुर जिले मे प्रस्तुत किये जायेंगे। इससे संबंधित अन्य सभी कार्यवाहियां वहीं पर संपन्न होंगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिले मे आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मे अभियान चलाकर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, वन, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य  यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियो को दिये हैं।

बांधवगढ़ मे 271, मानपुर मे 314 बूथ
गौरतलब है कि जिले मे 585 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिसमे 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र मे 271 तथा 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 314 केन्द्र शामिल है। वहीं कुल मतदाताओं की संख्याा 4 लाख 78 हजार 646 है। जिसमे बांधवगढ के 2 लाख 28 हजार 632 एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 50 हजार 014 मतदाता हैं। बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र दो अन्य मतदाता भी है। सर्विस वोटरों की संख्या 227 है। जिसमे बांधवगढ के 134 तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 93 वोटर शामिल है। दोनो विधानसभा क्षेत्रों मे 85 वर्ष से अधिक वाले मतदाताओं की संख्या 5978 है। पीडब्ल्यूडी वोटर की संख्या 3709 है। जिले मे फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जा चुका है।

66 बूथों का संचालन महिलाओं के हांथ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि चुनाव हेतु जिले मे 81 सेक्टर बनाये है। एसएसटी टीमो की संख्या 10 है। वहीं एफएसटी टीमो की संख्या 6, वीएसटी टीमो की संख्या 4 तथा वीवीटी टीमों की संख्या 2 है। बांधवगढ एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 66 मतदान केन्द्रों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा। माडल बूथो की संख्या 62 है। पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र की संख्या1 है। क्रिटिकल मतदान केन्द्र 100 और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की तादाद 16 है। बैठक मे एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता को देखते हुए एरिया डोमीनेशन को गतिशील किया गया है। सतर्कता एवं निगरानी बढा दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार व्यय की मानीटरिंग शुरू हो गई है। चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों, क्षेत्रों मे निगरानी बढाई गई है तथा लगातार गश्त के माध्यम से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

शिकायतों के लिये कंट्रोल रूम स्थापित
लोकसभा निर्वाचन के दौरान दूरभाष से प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 07653-222988 है। इसके साथ ही डिस्ट्रिक कान्ट्रेक्ट सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है। आयोग के निर्देशानुसार मीनांक्षी इंगले डिप्टी कलेक्टर मोबाइल नंबर 9329303131 को कंट्रोल रूम एवं डिस्ट्रिक कान्ट्रेक्ट सेंटर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम एवं डीसीसी के संचालन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्हे निर्देशित किया गया है कि नियत स्थान पर उपस्थित रहकर आयोग के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी के निर्देशन मे कंट्रोल रूम एवं डीसीसी का संचालन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को रजिस्टर मे दर्ज कर उनके निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

ईवीएम गोदाम का निरीक्षण 
बैठक के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम गोदाम का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, मानपुर कमलेश नीरज, पाली टीआर नाग, डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर कलसी, अंबिकेश प्रताप सिंह, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, संजय पाण्डेय, रविन्द्र शुक्ला, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अखिलेश पाण्डेय, हरिशंकर झारिया, दिलीप श्रीवास सहित विभिन्न नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *