लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को
शासकीय सेवकों का हुआ द्वितीय रेण्डमाजेशन, दोनो विधानसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षक नियुक्त
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
लोकसभा चुनाव के तहत गत 20 अप्रेल को हुए मतदान की गिनती 4 जून को कराई जायेगी। शहडोल संसदीय सीट के तहत आने वाली जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मे कडी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिये प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाओं मे जुटा हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम निर्वाचन की मतगणना हेतु विधानसभा 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर के लिए महफूज आलम एससीएस 1992 को प्रेक्षक नियुक्त किया है। जिनका मोबाइल नंबर 9430029324 है। उनके लायजनिंग आफिसर कमलाकर सिंह अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग हैं। रविवार को मतगणना कार्य मे संलग्न शासकीय सेवकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन मतगणना प्रेक्षक की उपस्थिति मे कलेक्टर सभागार उमरिया मे किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोंविंद सिह मरकाम, एसडीएम एवं एआरओ बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम एवं एआरओ मानपुर कमलेश नीरज, तहसीलदार बांधवगढ सतीष सोनी, डीआईओ धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा तथा निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया उपस्थित थे।
प्रेक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 12 शहडोल अजजा के विधानसभा-89 बांधवगढ एवं 90-मानपुर के मतगणना प्रेक्षक महफूज आलम ने गत दिवस शासकीय पालीटेक्निक मे बनाये गये स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मीडिया कक्ष, कंट्रोल रूम, शासकीय कर्मचारियों, अभ्यर्थियों एवं एजेंट के मोबाईल जमा स्थल, मतगणना कर्मियों के लिए आने जाने हेतु बनाये गये प्रवेश, अभ्यर्थियों, दोनो विधानसभा के अभ्यार्थियों एवं एजेंटो के प्रवेश आदि इंतजामो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मतगणना की तैयारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके सांथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम मानपुर एवं एआरओ कमलेश नीरज आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
बनाया गया कंट्रोल रूम
मतगणना से संबंधित जानकारी आयोग व रिटर्निग आफिसर कार्यालय को भेजने तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों के तुरंत निराकरण हेतु शासकीय पालीटेक्निक उमरिया मे विधानसभावार कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र-89 बांधवगढ के कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07653-299438 है। जिसके लिए कन्हैया उइके सहायक वर्ग-3, जिला कार्यालय उमरिया की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 90 मानपुर के कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07653-299055 है, जहां की जिम्मेदारी विनय खरे, सहायक वर्ग-3 स्थानीय निर्वाचन को दी गई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि मतगणना दिवस 4 जून को प्रात: 6 बजे से मतगणना एवं सीलिंग कार्य पूर्ण होने तक मतगणना स्थल शासकीय पालीटेक्निक उमरिया के कंट्रोल रूम मे उपस्थित रहकर कार्य का संचालन करना सुनिश्चित करें।
गणना प्रतिनिधियों व अभिकर्ताओ का प्रशिक्षण संपन्न
आगामी 4 जून को मतगणना के दौरान उपस्थित रहने वाले गणना प्रतिनिधियों तथा मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण रविवार को कलेक्टर सभागार मे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। प्रशिक्षण मे एसडीएम एवं एआरओ बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम एवं एआरओ मानपुर कमलेश नीरज, भाजपा की ओर से शंभू लाल खट्टर, विनय मिश्रा, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की तरफ से त्रिभुवन प्रताप सिंह, राजीव सिंह बघेल, मिथिलेश राय, उदय प्रताप सिंह, प्रहलाद यादव, संदीप यादव, सोमचंद्र वर्मा, देवेन्द्र तिवारी, दिवाकर सिंह चंदेल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मास्टर टे्रनर सुशील मिश्रा ने बैठक व्यवस्था समेत गणना के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानो से अवगत कराया।