लौकेश के हत्यारों की तलाश मे जुटी पुलिस
मौत पर मचा बवाल, समझाईश के बाद हुआ अंतिम संस्कार
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थानांतर्गत घुनघुटी चौकी के अमिलिहा गांव मे बीती रात हुए विवाद मे एक युवक की हत्या के आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया है कि इस वारदात मे शामिल तीनो व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। जिन्हे जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक विगत रविवार को गांव के अमित यादव, अजय यादव तथा भाईलाल यादव का लौकेश यादव से विवाद हो गया। इसी दौरान तीन युवकों ने लौकेश पिता नारायण यादव 26 निवासी ग्राम अमिलिहा को चाकुओं से गोद कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत मे जिला चिकित्सालय शहडोल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। इस घटना से गांव मे रोष फैल गया। सुबह पीएम के बाद ग्रामीणो व परिजनो ने मृतक का शव हाईवे पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे दोनो ओर लंबा जाम लग गया। इस बीच प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर आ गये। काफी मशक्कत और समझाईश के बाद परिवार वाले लौकेश का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। सूत्रों ने बताया है कि उक्त चारों युवकों के बीच रविवार को दिन मे भी विवाद हुआ था। रात को आरोपियों ने गांव के एक किराना दुकान के सामने लौकेश को घेर कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस प्रकरण मे अपराध दर्ज करने के सांथ पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ मे जुट गई है।