राहुल गांधी पर एफआईआर के विरोध मे कांग्रेस का प्रदर्शन कल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
भाजपा सांसदों द्वारा लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के खिलाफ कांग्रेस कल जिला मुख्यालय मे धरना-प्रदर्शन करेगी। पार्टी केे जिला प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार अब पूरी तरफ तानाशाही पर उतर चुकी है। उन्होने बताया कि बीते दिनो केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा मे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई अनर्गल टिप्पणी के विरोध मे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी अन्य सांसदों के सांथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तभी वहां पहले धक्कामुक्की की गई, फिर उन पर फर्जी एफआईआर करा दी गई। यह घटना सत्ता के मद मे चूर भाजपा के तुगलकी शासन का ताजातरीन उदाहरण है। कांग्रेस कल 21 दिसंबर को 11 बजे गांधी चौक मे धरना देकर इस अन्याय पूर्ण कार्यवाही का विरोध करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह समेत समस्त वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।