राहुल के शव का होगा डीएनए टेस्ट
भारी मशक्कत के बाद कुएं से मिला शव का सिर, कल पीएम के बाद अंतिम संस्कार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कछरवार निवासी युवक के शव का शेष हिस्सा बडी मशक्कत के बाद खोज लिया गया है। शुक्रवार को दिन भर चले तलाशी अभियान के बाद अंतत: सफलता मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि उमरिया से गायब हुए राहुल पिता बंशीलाल रजक 23 की लाश दस दिन बाद गुरूवार को करकेली स्थित बन्ना नाला के समीप एक कुएं मे पाई गई थी। जिसे निकालने के दौरान शव का सिर अलग हो कर वापस कुएं मे जा गिरा था, जिसकी वजह से उसका पीएम और अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। अब शव बरामद होने से यह कार्यवाही पूरी कराई जायेगी। दरअसल जिला पंचायत उमरिया के सामने स्टील फेब्रीकेशन की दुकान चलाने वाला राहुल बीते 21 जुलाई की शाम अपने घर से बाईक पर निकला और रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच 1 अगस्त को एक व्यक्ति ने फोन पर पुलिस को बन्ना नाला के पास कुएं मे एक लाश होने की सूचना दी। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागेन्द्र प्रताप सिंह तथा थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा विभागीय अमले के सांथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसी दौरान उसकी पहचान राहुल रजक निवासी ग्राम कछरवार के रूप मे की गई।
जल्द गिरफ्तार होंगे हत्यारे
थाना प्रभारी नौरोजाबाद राजेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि जल्दी ही राहुल रजक के हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि दस दिन पुराना होने के कारण शव काफी खराब स्थिति मे मिला है। हलांकि कपडे, जूते तथा अन्य सामग्री से परिजनो ने उसकी पहचान कर ली है। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर शव का डीएनए टेस्ट कराया जायेगा।
वारदात मे एक से अधिक लोगों का हांथ
कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस कुएं मे राहुल रजक की लाश मिली है, वह मेन रोड से करीब 500 मीटर दूर है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वारदात मे एक से अधिक लोगों का हांथ हो सकता है। उनका यह भी कहना है कि मृतक तथा हत्यारों का आपस मे उठना-बैठना था। उस दिन बैठक के दौरान ही अचानक कोई विवाद होने के बाद आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हत्या का राज न खुल सके, इसके लिये राहुल के शव को पत्थरों से बांध कर कुएं मे फेंका गया था। बहरहाल हत्याकांड का खुलासा पीएम रिपोर्ट तथा पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगा। इस मामले मे नौरोजाबाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू कर दी है।