रेल लाईन पर मिला महिला का शव
बांधवभूमि न्यूज, झल्लू तिवारी
मध्यप्रदेश
उमरिया
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर दूर ट्रेन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के शव के पास ही एक मोबाईल और पर्स मिला है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 9 बजे कटनी की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक महिला की लाश मिली थी। जिसकी सूचना रेल प्रशासन तथा पुलिस को दी गई, परंतु कई घंटे तक दोनो की ओर से किसी तरह की पहल नहीं हुई। नतीजतन शव वहीं पड़ा रहा। काफी देर बाद जा कर शव को बाहर निकाला गया। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने इस मामले मे कार्यवाही शुरू कर दी है।