रॉयल टाईगर ट्राफी टूर्नामेंट का शुभारंभ कल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया। जिले की सामाजिक, साहित्यक एवं खेलकूद संस्था बांधवगढ़ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा रॉयल टाईगर ट्राफी टूर्नामेंट के दूसरे सोपान का आयोजन कल 27 फरवरी को नगर के खेल स्टेडियम मे किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष पं. हीरेश मिश्रा ने बताया कि रेड बॉल फार्मेट मे होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक अजय सिंह करेंगे। श्री मिश्रा ने जिले के समस्त पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों, समाज सेवियों और खेलप्रेमी गणमान्य नागरिकों से शुभारंभ समारोह मे अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।