रेत का अवैध उत्खनन कर रहे कई वाहन जब्त

रेत का अवैध उत्खनन कर रहे कई वाहन जब्त

भरौली मे खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, माफियाओं मे मचा हडक़ंप

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देश पर खनिज विभाग की फ्लाइंग स्कॉट टीम ने जनपद क्षेत्र के ग्राम भरौली मे बड़ी कार्यवाही करते हुए रेत के अवैध उत्खनन मे लगी जेसीबी मशीन एवं तीन ट्रेक्टरों को जप्त कर लिया है। जिसके बाद से इलाके के माफियाओं मे हडकंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक खनिज अधिकारी फरहत जहां के मार्गदर्शन मे फ्लाइंग स्कॉट प्रभारी बसंत राम क्षेत्रीय कार्यालय रीवा एवं माइनिंग इंस्पेक्टर दिवाकर चतुर्वेदी के नेतृत्व मे विभागीय दल द्वारा मंगलवार की सुबह मुहिम शुरू की गई। इस दौरान अमरपुर थाना चौकी अंतर्गत ग्राम भरौली मे रेत एवं मिटटी का अवैध खनन व परिवहन कर रहे वाहनों को जप्त कर लिया गया। जब्तशुदा वाहनो को अमरपुर चौकी मे खडा कराया गया है। इस कार्यवाही मे खनिज इंस्पेक्टर के अलावा सर्वेयर एनएस आर्मो तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। बताया गया है कि अवैध खनन करते पकड़े गये वाहनों एवं उनके मालिकों पर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।

फर्जी शिकायतकर्ताओं के विरूद्ध लामबंद हुए ग्रामीण
खनिज विभाग की कार्यवाही के बाद पकड़े गये वाहनो के मालिक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गये और उलटे खनिज विभाग तथा रेत कंपनी के विरूद्ध ही शिकायत करने लगे। इस मौके पर भीम जायसवाल एवं सुनील जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे। थोड़ी ही देर मे ग्राम सुखदास एवं आस पास गावों के कई ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट मे एक ज्ञापन सौंप कर बताया कि इन लोगों द्वारा 181 तथा अन्य माध्यमो के जरिये झूठी शिकायतें कर ग्रामीणों के रोजगार एवं आजीविका को प्रभावित किया जा रहा है। जिसकी वजह से प्रशासनिक अमला अपना काम सही ढंग से नही कर पा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से फर्जी शिकायतकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर ग्राम मुडगुडी के मनीष दुबे, अनूप त्रिपाठी, जितेन्द्र दुबे तथा सुखदास, सलैया, पिटौर, पडवार आदि गावों के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *