राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न
प्रथम पारी मे 682 तथा दूसरी पारी मे 675 परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 कल जिले के विभिन्न केन्द्रों मे संपन्न कराई गइ्र। प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित प्रथम पारी की परीक्षा मे कुल दर्ज 969 मे से 682 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 287 परीक्षार्थी अनपुस्थित पाये गये। जानकारी के अनुसार शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया मे 221, शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज उमरिया मे 163, शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया मे 211 तथा शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय मे 87 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा की दूसरी पारी दोपहर 2.15 से सायं 4.15 बजे तक आयोजित की गई। जिसमे कुल दर्ज 969 मे से 675 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, वहीं 294 परीक्षार्थी अनपुस्थित रहे। शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे 218, शासकीय पालीटेक्निक मे 160, शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया मे 210 तथा शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय मे 87 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
कलेक्टर ने किया केन्द्रों का निरीक्षण
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दौरान कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय, शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज, शासकीय आदर्श महाविद्यालय तथा शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। इसी तरह सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने भी केन्द्रों का औचक भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित होना पाया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।