राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे शामिल होंगे यूसीमॉस के 29 बच्चे
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के प्रतिष्ठित आईपीएस एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा संचालित यूसीमॉस के 29 बच्चे आगामी 26 अप्रैल को इंदौर के अभय प्रशाल खेल मैदान मे आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता मे संपूर्ण मध्यप्रदेश के 8000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इस दौरान बच्चों को 200 गणितीय सवालों का हल मात्र 8 मिनट मे करना होगा। उल्लेखनीय है कि यूसीमास के बच्चों ने इससे पहले भी अनेक राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर को गौरवान्वित किया है। जानकारी के मुताबिक संस्था के प्रशिक्षक इन दिनो चयनित बच्चों को प्रतियोगिता के लिये तैयार करने मे जुटे हुए हैं। बताया गया है कि आगामी 23 अप्रैल को सभी बच्चे अपने अभिभावकों और प्रशिक्षकों के सांथ नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा इंदौर के लिये रवाना होंगे। प्रतियोगिता के उपरांत 26 अप्रैल को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता का मकसद बच्चों की गणना क्षमता, एकाग्रता और त्वरित निर्णय की क्षमता को बेहतर बनाना है।

