युवा नेता एरास खान एवं अंजुमन कमेटी ने कराया रोजा अफ्तार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
नगर के युवा कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी एरास खान तथा अंजुमन कमेटी के सौजन्य से रविवार को गौसिया मस्जिद कैम्प उमरिया मे रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, नपा उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव, मेहंदी हसन, पार्षद अशोक गौटिया, नासिर अंसारी, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश सोनी (मुन्ना), मुकेश प्रताप सिंह, सदर हाजी इदरीश खान, अफसर अली राही, इशहाक खान, शेख सरवर, मुमताज अली, ग्यास अंसारी, ताजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।