युवा दिवस पर पाली महाविद्यालय मे गोष्ठी का आयोजन

युवा दिवस पर पाली महाविद्यालय मे गोष्ठी का आयोजन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर गत दिवस जिले के शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली मे सूर्य नमस्कार एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आरके झा एवं कार्यक्रम प्रभारी हरलाल अहिरवार ने स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान तथा मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण हुआ। इस अवसर पर डॉ. शमशेर अली के निर्देशन मे समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार तथा प्राणायाम किया। कार्यक्रम मे स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कुशलेन्द्र बंसल ने प्रथम, अंजलि बंसल एवं सुजल विश्वकर्मा ने द्वितीय जबकि सूरज बर्मन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अपने संबोधन मे प्राचार्य डॉ. आरके झा ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हे युवाओं का प्रेरणापुंज बताया। वहीं हरलाल अहिरवार ने स्वामी जी के जीवन से जुड़ी रोचक घटनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. मंसूर अली ने शिकागो की धर्मसंसद मे उनके द्वारा दिए गए विश्वप्रसिद्ध व्याख्यान की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं स्वामी विवेकानंद के शिकागो व्याख्यान का प्रसारण किया गया। इस मौके पर डॉ. शाहिद सिद्दीकी, अनुभव श्रीवास्तव, डॉ. नरेश शुक्ला, डॉ. अनुपमा द्विवेदी, डॉ. त्रिभुवन गिरि, भूपेंद्र रावत, मुन्ना सिंह, श्यामा पटले, रमेश संत, नर्मदा मिश्रा, रामचरण आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *