युवक के सिर की तलाश मे जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम की कार्यवाही रूकी, पत्थर बांध कर कुएं मे फेंका गया था राहुल रजक का शव
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बन्ना नाला करकेली के पास कुएं मे मिले राहुल रजक के शव का ऊपरी हिस्सा अभी तक नहीं मिल सका है। गुरूवार को अंधेरा होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू का कार्य बंद करना पडा। कल सुबह एक बार फिर उसकी तलाश की जायेगी। गौरतलब है कि जिला पंचायत उमरिया के सामने स्टील फेब्रीकेशन की दुकान चलाने वाला राहुल रजक पिता बंशीलाल रजक 23 निवासी ग्राम कछरवार थाना कोतवाली उमरिया बीते 21 जुलाई की शाम अपने घर से बाईक पर निकला और रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। कल सुबह एक व्यक्ति द्वारा फोन पर बन्ना नाला के पास स्थित कुएं मे एक लाश होने की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागेन्द्र प्रताप सिंह तथा थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा विभागीय अमले के सांथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार जब लाश को बाहर निकाला जा रहा था, तभी उसका सिर धड से अलग हो कर कुएं मे गिर गया। इस बीच उसकी पहचान राहुल रजक निवासी ग्राम कछरवार के रूप मे की गई। यह खबर मिलते ही मृतक के परिवार मे मातम छा गया। थाना प्रभारी नौरोजाबाद राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि फिलहाल राहुल का शव मरचुरी मे रखवा दिया गया है। लाश का शेष हिस्सा मिलने के बाद पीएम की कार्यवाही की जायेगी।
वारदात मे एक से अधिक लोगों का हांथ
कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस कुएं मे राहुल रजक की लाश मिली है, वह मेन रोड से करीब 500 मीटर दूर है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वारदात मे एक से अधिक लोगों का हांथ हो सकता है। उनका यह भी कहना है कि मृतक तथा हत्यारों का आपस मे उठना-बैठना था। उस दिन बैठक के दौरान ही अचानक कोई विवाद होने के बाद आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हत्या का राज न खुल सके, इसके लिये राहुल के शव को पत्थरों से बांध कर कुएं मे फेंका गया था। बहरहाल हत्याकांड का खुलासा पीएम रिपोर्ट तथा पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगा। इस मामले मे नौरोजाबाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
हत्यारे के पिता ने की थी गांव मे चर्चा
इस बीच एक और चर्चा बडी जोर-शोर से चल रही है कि इस हत्याकाण्ड के एक नाबालिग आरोपी की पहचान हो चुकी है। कहा जाता है कि उसके पिता संतोष गुप्ता ने गांव के लोगों से बताया था कि राहुल रजक की हत्या कहीं उसके बेटे ने ही न कर दी हो। वहीं मृतक के परिजनो का आरोप है कि यह एक सोची समझी साजिश है, इस मामले मे गुप्ता परिवार के अन्य लोग भी शामिल हैं, परंतु उनके द्वारा एक नाबालिक युवक को सामने कर बाकी आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।