युवक को रौंदने के बाद भी नहीं रूका हाईवा
मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्दे मे भयानक हादसा, युवक की मौत
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रफ्तार के कहर ने एक और घर के चिराग को बुझा दिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे राजकुमार पिता रामकुमार चौधरी 25 निवासी ज्वालामुखी मानपुर बाईक पर अपनी मां को लेकर आ रहा था। इसी दौरान ग्राम गोवर्दे के पास रेत लदे हाईवा ने पीछे से उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे राजकुमार की मां तो उछल कर दूर जा गिरी पर वह हाईवा मे ही फंस कर रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रौंदने के बाद भी चालक ने हाईवा की रफ्तार कम नहीं की। जिससे शव काफी दूर तक उसी मे फंसा रह गया और सिर के चीथड़े उड़ गये। एकाएक हुई इस घटना और आखों के सामने ही अपने जवान बेटे की मौत देख कर युवक की मां जोर-जोर से रोने लगी। जिसे देख कर सभी का दिल दहल गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने बताया है कि मृतक के शव को मर्चुरी मे रखवाया गया है। हाईवा जब्त करने के सांथ ही आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।

