युवाओं ने मिल कर की तालाब की सफाई
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले के मानपुर मे स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम मे शासकीय अमले के सांथ स्थानीय नागरिक भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। विगत दिवस विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, स्थानीय व्यापारियों तथा युवाओं की टीम द्वारा नगर परिषद अंतर्गत जवाहर तालाब की सफाई की गई। इस मौके पर नागरिकों ने कहा कि स्वच्छता को अपना कर ही जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। स्वच्छ भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना सभी का कर्तव्य है। यदि हर व्यक्ति अपने आसपास के क्षेत्र मे प्रतिदिन एक घंटा श्रमदान करे तो यह अभियान निश्चित रूप से सफल हो सकता है।