योग निद्रा से जगे पालनहार
देवउठनी एकादशी पर व्रत रख कर की गई श्रीहरि की आराधना
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले भर मे देवउठनी एकादशी मंगलवार को श्रद्धा और विश्वास के सांथ मनाई गई। इस दिन लोगों ने व्रत रख कर भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की। कई स्थानो पर तुलसी-शालिग्राम विवाह भी आयोजित हुए। उल्लेखनीय है कि सनातन धर्म मे एकादशी व्रत को सभी व्रतों मे श्रेष्ठ बताया गया है। प्रत्येक एकादशी परमेश्वर श्री हरि को समर्पित है। मान्यता है कि देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा से जागते हैं। इस दिन से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। लक्ष्मी स्वरूपा तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय हैं। अत: भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप का विवाह तुलसी के साथ कराया जाता है।