मां बिरासिनी परिसर से निकला विशाल जवारा जुलूस
सडक़ों पर बिछी हरियाली, कालिका ने की अगुवाई, भक्तों ने दिखाये करतब
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। बिरासिनी मंदिर का विशाल ऐतिहासिक चल जवारा जुलूस कल शांतिपूर्वक तरीके संपन्न हो गया। जवारा जुलूस मंदिर के उत्तरी द्वार से निकल कर प्रकाश चौराहा और फिर मुख्य बाजार होते हुए बस स्टेण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग, जनपद पंचायत कार्यालय तथा अस्पताल तिराहा होते हुए बाबूलाइन कॉलोनी पहुुुंचा। कालोनी से वापस लौटकर जुलूस पुराने अस्पताल तिराहे से थाना रोड, नगर पंचायत होता हुआ बिरासिनी मंदिर के शक्ति द्वार पहुंचकर सगरा तालाब के लिए रवाना हो गया जहां जवारों का विसर्जन किया गया। प्रशासन द्वारा विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे। अपने तरीके के अनूठे तथा देश भर मे विख्यात इस जवारा चल समारोह में न सिर्फ जिले बल्कि अन्य प्रांतों से आये हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान सडक़ पर पैर रखनें तक जगह नहीं बची थी।
मां बिरासिनी मंदिर से भव्य जवारा जुलूस निकला, जुलूस मे खप्पर लेकर भक्ति आवेश मे कालिका के साथ नृत्य करता पंडा और कील की खडाऊ पहनकर नाचते भक्त, भक्ति मे शक्ति का अनूठा और अद्भुत उदाहरण पेश कर रहे थे। विसर्जन के दौरान नगर मे व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे कोई अप्रिय वारदात नही हुई। जवारा जुलूस के पूर्व परंपरा अनुसार कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा माता बिरासिनी के महाकाली स्वरूप की विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी।
गुदुम तथा लोक नृत्य की प्रस्तुति
चल समारोह से पूर्व मंदिर प्रांगण मे विभिन्न धार्मिक आयोजन के अलावा गुदुम तथा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थितजनो को रोमांचित कर दिया। जवारा कलश जुलूस के दौरान मां काली नृत्य करते हुए आगे-आगे तो नौ देवियों की झांकी पीछे चल रही थी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम टीआर नाग, नगर पालिका अध्यक्ष सुश्री शंकुतला प्रधान, पूर्व अध्यक्ष पंडित प्रकाश पालीवाल, मंदिर के पुजारी सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित थे।