मां ज्वाला धाम उचेहरा के जवारों का विसर्जन कल
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
उमरिया
नौरोजाबाद। रेलवे स्टेशन नौरोजाबाद के समीप स्थित प्रख्यात सिद्ध पीठ मां ज्वाला धाम उचेहरा मे स्थापित जवारों का विसर्जन कल 20 अप्रेल को किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रधान पुजारी ने बताया कि दोपहर मे करीब 5000 जवारों का विशाल जुलूस मंदिर परिसर से ढोल नगाड़ों और मां काली नृत्य के साथ रवाना होगा। जवारों का विसर्जन घोरचट नदी के तट पर होगा। इस अवसर पर रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर मे संजीवन टांडिया छत्तीसगढ़ के देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होने जिले के समस्त धर्मानुरागी सज्जनो से सपरिवार इस आयोजन मे उपस्थित होने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर पूरे नौ दिनो तक मां ज्वाला मंदिर मे मातेश्वरी की विशेष आराधना होती है। इस दौरान देश भर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। आज जवारा विसर्जन के सांथ ही नवरात्र का समापन किया जायेगा।