मां आसमानी को लगाया छप्पन व्यंजनो का भोग
बांधवभूमि
मध्यप्रदेश, उमरिया
नगर के पुराना पड़ाव मे बिराजी मां आसमानी का 109वां स्थापना दिवस गुरूवार को धूमधाम और श्रद्धा के सांथ मनाया गया। इस मौके पर माता की महाआरती हुई तथा उन्हे छप्पन व्यंजनो का भोग लगाया गया। आसमानी मंदिर मे आयोजित इस भव्य कार्यक्रम मे भारी तादाद मे श्रद्धालु मौजूद थे। आयोजन समिति ने बताया है कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे आज 22 फरवरी 2024 को मंदिर प्रांगण मे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं और समिति के सहयोग से पूरे परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। जिससे मंदिर की भव्यता और सुंदरता देखते ही बनती है।