महिला स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं मे.सेवनदास नेभनदास फर्म के प्रोपराईटर खेमचंद कोटवानी द्वारा शुक्रवार को स्थानीय सिंधी धर्मशाला मे निशुल्क महिला स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे श्री कोटवानी की सुपुत्री रीना नानकानी जयपुर द्वारा अनुशासित जीवन शैली, भोजन तथा व्यायाम के जरिये स्वयं को स्वस्थ्य रखने की जानकारी दी गई। शिविर मे श्रीमती सपना नेभानी, वीणा कोटवानी, भारती कोटवानी, नमृता सचदेव सहित बडी संख्या मे महिलायों ने उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ प्राप्त किया।