महिला को मारने वाले बाघ पर रखी जा रही नजर
खितौली के बाद जिले के घुनघुटी परिक्षेत्र मे हुई घटना से बढ़ी अमले की परेशानी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे बाघों के हमले मे ग्रामीणों की मौतों का सिलसिला जारी है। अभी वन विभाग बांधवगढ़ नेशनल पार्क की खितौली रेंज मे एक प्रौढ़ की जान लेने वाली बाघिन की तलाश कर ही रहा था कि बुधवार को सामान्य वनमण्डल के घुनघुटी परिक्षेत्र मे दूसरे बाघ ने महिला को नोच कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह घटना घुनघुटी वन परिक्षेत्र से गुजरने वाले हाइवे पास स्थित मदारी ढाबा से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में हुई। बताया जाता है कि दोपहर लगभग 3 बजे ग्राम अमिलिहा की कुछ महिलाएं लकड़ी बीनने यहां आई हुई थी। इन्ही से पीछे रह गई महिला बचनी बाई पति ठाकुरदीन खैरवार 49 को बाघ ने दबोच लिया। उसकी चीख सुन कर साथी महिलाएं भी दौड़ती हुई वापस आईं, परंतु तब तक उसका काम तमाम हो चुका था। बाघ ने बचनी की गर्दन को इतनी जोर से दबोचा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय वहीं मौजूद विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों की मदद से बचनी बाई के शव को लाया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
नहीं मानी जंगल वालों की बात
जानकारों का माना है कि जिले मे जंगली जानवरों को नजरअंदाज करने और लापरवाही के कारण भी घटनायें हो रही हैं। कल भी ऐसा ही हुआ। बताया गया है कि घुनघुटी परिक्षेत्र के इस इलाके मे कई दिन से बाघ का मूवमेंट बना हुआ था। जिसकी वजह से विभागीय अमला आसपास रह कर उसकी निगरानी कर रहा था। जब ग्रामीण महिलाएं जंगल की ओर जा रही थी, तब कर्मचारियों ने उन्हें अंदर न जाने की सलाह भी दी पर वे नहीं मानी जिसके कारण यह हादसा हो गया। इस घटना ने वन विभाग के अमले की परेशानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि महिला को मारने वाले बाघ पर नजर रखी जा रही है।
रविवार को भी हुआ था हादसा
इससे पहले रविवार को पार्क के खतौली परिक्षेत्र अंतर्गत गढ़पुरी बीट के कोलुआवाह क्षेत्र मे बाघिन ने एक प्रौढ़ ग्रामीण पर हमला कर उसके शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। जिसकी शिनाख्त कल्याण बैगा पिता महिपाल बैगा 45 निवासी ग्राम खेरवा के रूप में हुई थी। इस बाघिन का अभी तक सुराग नहीं मिल सका है। पार्क प्रबंधन ने उसे पकडने के लिये जंगल मे कैमरे लगाने के सांथ ही हाथियों का दल भी तैनात किया गया है।
एक और बाघ की मौत
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ मे एक और मादा बाघ के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक करीब एक से दो वर्ष उम्र की इस फीमेल टाईग्रेस का शव गत दिवस पनपथा बफर अंतर्गत खितौली सर्किल के जगुआ बीट मे पाया गया। घटना की सूचना पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अमले के सांथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बांधवगढ़ के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया है कि मृत बाघिन उसी इलाके मे सक्रिय मेल टाईगर के हमले का शिकार हुई है। शुक्रवार को बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। प्रबंधन घटना के कारणों की जांच मे जुटा हुआ है।