महिला एवं नवजात मौत मामले की होगी जांच
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करकेली मे प्रसव के दौरान हुई महिला व नवजात शिशु के मौत मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि शीतल बैगा निवासी ग्राम घुंसू पोस्ट बस्कुटा थाना कोतवाली उमरिया को गत 12 मार्च के दिन स्वास्थ्य केंद्र करकेली लाया गया था। जांच के बाद स्टाफ द्वारा महिला को भर्ती कर लिया गया। डिलीवरी करते समय नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाते ही जच्चा, बच्चा की मौत हो गई। जिसकी शिकायत मृतक के परिजनो ने प्रशासन से भी की थी। विभाग द्वारा मामले की सूक्ष्म जांच के लिये जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी के नेतृत्व मे तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम मे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि धनंजय तथा बीएमओ करकेली डॉ. वीएस चंदेल शामिल है। कमेटी को शिकायत की जांच कर रिपोर्ट तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।