महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा के प्रति संकल्पित सरकार

महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा के प्रति संकल्पित सरकार

वाहन रैली निकाल दिया महिला सशक्तीकरण का संदेश, कलेक्टर- पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले मे महिला सशक्तिकरण के तहत चल रहे जागरूकता अभियान हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत गत दिवस स्थानीय बस स्टेण्ड से एक वाहन रैली निकाली गई। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि अनाथ, बेघर, गुमशुदा, बाल मजदूरी, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, बीमार शोषित, मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त बच्चों को विशेष देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है। जिसके लिये शासन द्वारा कई कदम उठाये गये हैं। इनमे चाईल्ड लाईन नंबर 1098 भी है, जिस पर कोई भी सूचना चौबीस घंटे दी जा सकती है।

सायबर ठगों से बचें:एसपी
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि इन दिनो सायबर क्राईम तेजी से बढ़ा है। ऐसे ठगों के झांसे मे आने से बचें। अपराध होने पर घबरायें नहीं बल्कि जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट दर्ज करायें, अथवा टोल फ्री नंबर 1930 डायल कर अपनी समस्या बतायें। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने, पीडि़त महिला को परामर्श एवं सहायता देने, पुलिस, अस्पताल, एंबुलेंस, कानूनी सलाह, संरक्षण आश्रय आदि देने की व्यवस्था की गई है। इस तरह की घटनाओं की जानकारी टोल फ्री नंबर 181 महिला हेल्पलाईन पर तत्काल दी जाय।

अपराध से दूर रहें नागरिक:अरूणा
टीआई अरूणा द्विवेदी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रदेश शासन महिलाओं पर होने वाले अपराध को रोकने के प्रति संकल्पित है। नागरिकों भी इस तरह के अपराधों से दूर रहना चाहिये। सांथ ही अपराध की सूचना टोल तत्काल पुलिस का दें। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या गुप्ता ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ट्रांसपोर्ट, बस आपरेटर, टैक्सी  एसोसिएशन तथा परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी डॉ. नागेंन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम, विवेक द्विवेदी, बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष  भूपेंन्द्र सिंह गहरवार सहित बड़ी संख्या मे वन स्टॉप सेंटर तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *