मैहर मे मिले 13 जिंदा देशी बम
विस्फोट से दो पशु घायल, 2 महिलाओं हिरासत मे, डिफ्यूज करने रीवा से आई टीम
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
मैहर
जिले के रामनगर ब्लॉक में नदी किनारे वन्यजीवों के शिकार के लिए बिछाए गए 13 देशी जिंदा बमों को बम स्क्वॉड की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है। समय रहते इन बमों के डिफ्यूज हो जाने से न केवल वन्यजीवों बल्कि ग्रामीणों के ऊपर से भी बड़ा खतरा टल गया है। गौरतलब है कि कुबरी गांव के चरवाहे नौघटा सोन नदी के किनारे गोवंश चरा रहे थे। तभी विस्फोट होने से 2 गोवंश लहूलुहान हो गए थे। शिकायत मिलने पर रामनगर पुलिस ने 2 महिलाओं को हिरासत में ले लिया था। टीआई टीकाराम कुर्मी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद रीवा से बम स्क्वाड की टीम को बुला कर नौघटा सोन नदी के किनारे तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान मिट्टी के नीचे 13 जिंदा देशी बम मिले जिन्हें डिफ्यूज कर दिया गया है। इधर, वन्य जीवों के शिकार के लिए बिछाए गए बमों के मामले में हिरासत में ली गई 2 महिलाओं से पूछताछ के बाद शिकारी गिरोह को पकडऩे की मुहिम तेज कर दी गई है। टीआई के मुताबिक पकड़ी गई महिलाओं ने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी है। जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही शिकारी गिरोह को पकड़ लेगी।