महाकाली की अगुवाई मे निकला जवारा जुलूस
जिला मुख्यालय मे श्रद्धाभाव से हुआ चैत्र नवरात्रि का समापन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला मुख्यालय मे जवारा विसर्जन के सांथ ही पिछले नौ दिनो से चल रहा चैत्र नवरात्रि महापर्व शांति, सद्भाव और उल्लास के सांथ संपन्न हो गया। इस मौके पर दोपहर के बाद चारों ओर से जवारा जुलूस निकाले गये। आगे-आगे नृत्य करती माता महाकाली, उनके सांथ हाथों मे खप्पर लिये कदमताल करता पण्डा और बैण्ड की धुन पर भावावेश मे झूमते श्रद्धालुजन तथा उनके पीछे-पीछे हरे-हरे जवारा कलशों का जूलूस विसर्जन के लिये निकल पड़ा। शाम होते-होते पूरा नगर भक्ति भाव से सराबोर हो गया।
बहराधाम मे दी हाजिरी
नगर के लालपुर, नैगमा टोला तथा पुराना पड़ाव आदि कई क्षेत्रों से निकले जवारा जुलूस पूर्व की भांति इस बार भी प्रसिद्ध बहरा धाम पहुंचे तथा माता अन्नपूर्णा के दरबार मे हाजिरी लगाने के बाद विसर्जन स्थल की ओर रवाना हुए। जहां पर श्री रघुराज मानस कला मंदिर के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह एवं संस्था के पदाधिकारियों ने महाकाली की पूजा-अर्चना कर जुलूस का परंपरागत तरीके से स्वागत किया। इस मौके पर हजारों की तादाद मे नागरिक उपस्थित थे।